बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- पावापुरी जल मंदिर फिर बिखेरेगा संगमरमर की चमक फीके पड़े 'बिहार के ताज की हो रही सफाई उड़ीसा के शिल्पकार चमका रहे संगमरमर को, हो रही साज सज्जा फोटो : जलमंदिन : पावापुरी जल मंदिर की सफाई कर रहे ओडिशा के शिल्पकार। पावापुरी, निज संवाददाता। बिहार का गौरव और आस्था का प्रतीक भगवान महावीर स्वामी का जल मंदिर, जो अपनी संगमरमर की अद्भुत कलाकारी और शांत सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, अब एक बार फिर अपनी पुरानी चमक लौटाने की तैयारी में है। समय के साथ मंदिर का सफेद संगमरमर फीका पड़ गया था, जिससे इसकी चमक और सौंदर्य पर प्रभाव पड़ा था। इसी को देखते हुए जैन श्वेतांबर मंदिर प्रबंधन समिति ने जल मंदिर की सफाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया है। मंदिर के संगमरमर की बारीक सफाई का काम ओडिशा के कुशल कारीगरों से कराया जा रहा है। विशेष रासायनिक मि...