बिहारशरीफ, मई 6 -- अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक गोस्वामी महाराज ने पावापुरी का किया भ्रमण फोटो: पावापुरी: पावापुरी जल मंदिर में मंगलवार को जानकारी लेते श्यामसुंदर गोस्वामी व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक श्यामसुंदर गोस्वामी महाराज ने मंगलवार को पावापुरी के ऐतिहासिक जल मंदिर का भ्रमण किया। उन्होंने मंदिर की स्थापत्य कला को अद्वितीय बताया और इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित करने की अपील की। मंदिर की नक्काशी और जल के बीच बनी संरचना को देखकर वे अभिभूत हुए। वृंदावन से आए गोस्वामी महाराज ने कहा कि जल मंदिर शिल्प और श्रद्धा का अनूठा संगम है। यह धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। जल के बीच मंदिर की दिव्य आभा आत्मिक शांति देती है। उन्होंने प्रबंधन और श्रद्धालुओं से इसे भविष्य के लिए बचाने का आग्रह कि...