बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- पावापुरी जलाशय और जैन मंदिरों में दिखे 20 तरह के पक्षी पक्षियों के कलरव का सैलानियों ने लिया आनंद पर्यावरण प्रेमियों ने देखी कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षी बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इन दिनों पावापुरी जलाशयों और जैन मंदिरों के आसपास का पूरा इलाका पक्षियों के कलरव से पूरी तरह गुलजार है। जलाशय में कई दुर्लभ प्रजातियों के पक्षियों को देखा जा रहा है। यहां आए सैलानी भी इस कलरव का जमकर आनंद ले रहे हैं। पर्यावरण प्रेमी राहुल कुमार, दीपक कुमार व पुरुषोत्तम कुमार ने क हा कि सोमवार की सुबह आठ बजे इन इलाकों का दौरा किया गया। इस दौरान इन इलाकों में 20 विभिन्न प्रजातियों के पक्षी मिले। इनमें कई दुर्लभ प्रजाती के थे। उन्होंने लोगों से इन पक्षियों के लिए आवासन और दाना-पानी की व्यवस्था करने की अपील की है। ताकि, इन पक्षियों को भोजन क...