बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- पावापुरी जलमंदिर में में उमड़ा आस्था और उल्लास का जनसैलाब सुबह से ही जुटने लगी भीड़, देर शाम तक दर्शन के लिए लगा रहा लोगों का तांता लोगों ने मंदिर परिसर में ली जमकर सेल्फी फोटो : पावापुरी जलमंदिर 01 : नव वर्ष पर गुरुवार को पावापुरी जलमंदिर में उमड़ी सैलानियों की भीड़। पावापुरी, निज संवाददाता। नववर्ष 2026 के आगमन पर पावापुरी जलमंदिन समेत अन्य जगा आस्था, उत्साह और पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन गया। पहली जनवरी को नई उम्मीदों और उमंग के साथ काफी संख्या में सैलानी और श्रद्धालु पावापुरी पहुंचे। गुरुवार का दिन होने से नववर्ष का उत्सव और भी खास बन गया। सुबह से ही जलमंदिर, समवशरण मंदिर सहित आसपास के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। देर शाम तक मंदिरों के दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। नववर्ष के पहले दिन हजारों लो...