बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- छठ महापर्व पावापुरी के सूर्य मंदिर में विराजमान हैं दुर्लभ प्रतिमाएं जल अर्पण के बाद श्रद्धालु मंदिर में करते हैं पूजा अर्चना यहां का सूर्य मंदिर अनादिकाल से सूर्योपासना का रहा है केंद्र फोटो पावापुरी01: पावापुरी जल मंदिर छठ घाट पर अर्घ्य अर्पित करतीं व्रतियां। पावापुरी02: पावापुरी सूर्य मंदिर में विराजमान भगवान सूर्य की प्राचीन प्रतिमा। पावापुरी, निज संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पावापुरी का वातावरण सूर्योपासना की दिव्यता से आलोकित हो उठा। जल मंदिर घाट पर सोमवार की शाम बड़ी संख्या में छठ व्रतियों भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करेंगे। पावापुरी का सूर्य मंदिर इस अवसर पर श्रद्धा का केंद्र बनता है। यह मंदिर न केवल अपनी प्राचीनता, बल्कि दुर्लभ मूर्तियों के कारण...