बिहारशरीफ, नवम्बर 11 -- पावापुरी के वार्ड छह में महीनों से नाली निर्माण अधूरा गुणवत्ता विवाद के बाद जेई ने रोका था काम, अब महीनों से राहगीर हो रहे परेशान फोटो पावापुरी नाला: पावापुरी के वार्ड 6 में अधूरी नाली पर महीनों से पड़ी छड़। पावापुरी, निज संवाददाता। नगर पंचायत पावापुरी के वार्ड नंबर छह में अधूरे पड़े नाली निर्माण को लेकर लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है। दशहरा से पहले शुरू हुआ यह काम अभी तक पूरा नहीं हुआ। नाली पर छड़ बिछाकर ठेकेदार ने काम बीच में ही छोड़ दिया। स्थानीय उपेंद्र प्रसाद, श्रवण सिंह और राजू ने बताया कि गुणवत्ता को लेकर शिकायत होने पर जेई ने काम पर रोक लगा दी थी। लेकिन, उसके बाद न तो मरम्मत हुई और न ही निर्माण दोबारा शुरू हुआ। खुली नाली से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इससे इससे सड़क पर रोजाना लोगों को परेशानी हो रही है। नगर...