बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- पावापुरी के बाद सदर अस्पताल में भी शुरू हुई कोलपोस्कोपी जांच 5 दिन में 8 की हुई जांच, मिली एक संदिग्ध रोगी मात्र 10 मिनट में रोगी की होती है बच्चेदानी कैंसर की जांच बायोप्सी जांच के लिए सैंपल भेजा गया पटना फोटो : सदर टेस्ट : सदर अस्पताल में सोमवार को कोलपोस्की मशीन पर रोगी की स्थिति का निरीक्षण करती कैंसर स्क्रीनिंग ऑफिसर डॉ. सूर्या एस भारती। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भगवार महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी के बाद सदर अस्पताल में भी बच्चेदानी (सर्वाइकल) कैंसर की जांच अत्याधुनिक कोलपोस्कोपी मशीन से शुरू हो चुकी है। इस मशीन से रोगी की बच्चेदानी कैंसर की जांच मात्र 10 मिनट में हो जाती है। 17 सितंबर से यह मशीन काम करने लगी हे। इन पांच दिनों में सदर अस्पताल में आठ महिलाओं की जांच की गयी। इनमें से एक संदिग्...