बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- पावापुरी के जलमंदिर में विदेशी मेहमानों का डेरा साइबेरिया और चीन से हजारों किलोमीटर उड़कर पहुंचे पक्षी कमल सरोवर में लालसर, साइबेरियन क्रेन और खंजन जैसे पक्षियों की बढ़ी आमद फरवरी-मार्च तक यहीं रहेगा बसेरा, जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ कर रहा दाने-पानी का इंतजाम फोटो: पावापुरी पक्षी: जल मंदिर के तालाब में तैरते प्रवासी पक्षी। पावापुरी, निज संवाददाता। सर्दियों की आहट के साथ ही पावापुरी स्थित जलमंदिर का कमल सरोवर एक बार फिर विदेशी पक्षियों का अस्थायी ठिकाना बन गया है। तापमान में गिरावट आते ही हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर प्रवासी पक्षियों के झुंड यहाँ पहुंचने लगे हैं। 84 बीघे में फैला यह सरोवर इन दिनों विदेशी मेहमानों की आवाजों से गूंज रहा है। अक्टूबर से शुरू हुआ इन पक्षियों का आगमन फरवरी-मार्च तक जारी रहेगा। पक्षी जानक...