बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- पावापुरी अस्पताल में 6 साल से फार्मासिस्ट नहीं, मरीजों को हो रही परेशानी अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को रोगियों को देनी पड़ रही दवाएं पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदहाल व्यवस्था फोटो : पावापुरी अस्पताल : पावापुरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर। पावापुरी, निज संवाददाता। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर इन दिनों बदहाल व्यवस्था का शिकार है। ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। अस्पताल में फार्मासिस्ट का पद छह साल से खाली है। हालत यह है कि दवा वितरण का काम अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के भरोसे चल रहा है। बदलते मौसम में सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन, अस्पताल में कफ सीरप तक उपलब्ध नहीं है। फार्मासिस्ट नहीं रहने से मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल में फार्मासिस्ट के साथ-...