मेरठ, नवम्बर 24 -- कंकरखेड़ा। पावलीखास में शनिवार देर शाम उस समय हालात बेकाबू हो गए जब समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत के बाद अचानक दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पंचायत समाप्त होने के बाद जब दोनों पक्षों के बीच समझौता लिखा जा रहा था तभी एक पक्ष से दूसरे पक्ष के युवक के मोबाइल पर भुगत लेने का मैसेज भेजा गया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चले और जमकर पथराव हुआ। दोनों तरफ से 12 से अधिक लोग घायल हो गए। शुक्रवार को गांव में दो पक्षों के बच्चों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। शनिवार को डॉ अमरपाल के आवास पर दोनों पक्ष के लोग समझौते के लिए एकत्र हुए थे। पंचायत खत्म होने के बाद दोनों ओर से मारपीट-पथराव हो गया। गांव में बवाल के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। रविवार को गांव की गलियों में ...