रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। अशोकनगर सब स्टेशन से सोमवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान 11 केवी मेन रोड फीडर से सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक पेड़ों के डालियों की छंटाई की जाएगी। इससे अरगोड़ा रेलवे स्टेशन, ओल्ड एजी कॉपरेटिव कॉलोनी, कडरू, न्यू एजी कॉपरेटिव कॉलोनी, कडरू, जाकि नगर, उपकार नगर, आनंद विहार कडरू आदि इलाके प्रभावित रहेंगे। सिरमटोली में क्षतिग्रस्त पोल को ठीक किया जा रहा ठीक रांची। आंधी-बारिश के बीच सिरमटोली न्यू गार्डन में रविवार को क्षतिग्रस्त हुए पोल को ठीक करने का काम शुरू हुआ। बताया गया कि बिजली विभाग क्षतिग्रस्त पोल को ठीक करने जाता था तो मुहल्ले के आपसी विवाद में यह कार्य नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को रांची सेंट्रल के कार्यपालक अभियंता अमित भगत के नेतृत्व में टीम ने दोबारा दौरा किया। लोगों को समझाकर लाइन क...