लखीमपुरखीरी, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन संविदा, निविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को नई बस्ती पावर हाउस में आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर अपने ही आदेशों का उल्लंघन करने और लंबे समय से लंबित मांगों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कर्मचारियों ने कहा कि पावर कार्पोरेशन प्रबंधन मानक समिति की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करा रहा है। इसके साथ ही 55 वर्ष की उम्र का हवाला देकर कर्मचारियों को कार्य से हटाया जा रहा है, जबकि 18 सितंबर 2025 के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा। कर्मचारियों ने वर्टिकल व्यवस्था लागू करने, ईपीएफ घोटाले की जांच में देरी और ऊर्जा मंत्री के निर्देशों के अनुसार जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई न होने पर भी नाराजगी जताई। मीटर रीडरों ने प्रति बिल 16 रुपये की दर से वेतन...