लखीमपुरखीरी, मई 13 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के हाइडिल में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। बिजली सप्लाई को पड़ी केबल जलने लगी और फिर शहर समेत पूरे इलाका ब्लैक आउट हो गया। कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पूरी रात लोगों को सप्लाई नहीं मिल पाई, उपभोक्ता परेशान होते रहे। वैसे भी बिजली की अघोषित कटौती ने सभी को रुला दिया है। रविवार की रात शहर समेत पूरा इलाका अँधेरे में डूब गया। जिसकी वजह हाइडिल में आग लगना बताया गया। बताते हैं कि हाइडिल में अचानक तेज स्पर्किंग हुई और केबिलें जलने लगी। जब तक बिजली कर्मी कुछ समझ पाते आग विकराल हो गई। तत्काल बिजली बंद कर आग बुझाने की कोशिश की गई। काफी प्रयास के बाद भी जब आग पर काबू पाता न देख अग्निश्मन दल को सूचना दी गई। जब तक अग्निश्मन दल वहां पहुंचा तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग बुझाने के बाद बिजली ...