अररिया, जून 15 -- अररिया, वरीय संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच शुक्रवार की देर रात बिजली कटने से आजिज शहर के सैकड़ों लोग पावर हाउस में घुसकर हंगामा शुरू कर किया और नियमित रूप से विद्युति की मांग करने लगे। इस दौरान इन लोगों ने वहां आपूर्ति हो रही बिजली को भी बंद कर दिया। कहा जब मेरे यहां बिजली नहीं तो आपके यहां क्यों? सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने सबको समझा-बुझाकर शांत कराया। बिजली विभाग के शहरी जेई शाहजवाज आलम ने बताया कि शुक्रवार की देर रात ओमनगर व जीरोमाइल सैकड़ो लोग पावर हाउस में घुसकर हंगामा करने लगा। इस दौरान स्टाफ के साथ गाली-गलौज भी किया। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने सबको शांत किया। इस दौरान लगभग दो घंटे बिजली बाधित रही। जेई ने बताया कि कार्रवाई के लिए नगर थाना में आवेदन दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...