उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर क्षेत्र के तकिया निगोही गांव में बिजली की समस्या से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को पावर हाउस में जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि सैकड़ों ग्रामीणों ने पावर हाउस के दरवाजे तोड़ दिए। हंगामे की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मगर, आक्रोशित ग्रामीणों ने उनसे भी गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ समय बाद संभ्रात लोगों के हस्तक्षेप पर ग्रामीणों शांत हुए और अपने घरों को लौट गए। ग्रामीणों का आरोप है कि एक महीने में तीन बार ट्रांसफार्मर फुंक चुका है। मगर, बिजली विभाग ने अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाला है। क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रहती है और जब आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। भीषण गर्मी के इस मौसम में बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की हालत खराब हो...