कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। 51वीं यूपी पॉवर सेक्टर डिस्कॉम-परियोजना टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के डीएवी ग्राउंड पर हुए फाइनल मैच में मेजबान केस्को टीम विजेता बनी। पश्चिमांचल डिस्कॉम की टीम को 30 रनों से हराया। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने 20 गेंदों पर 14 रन बनाए। मध्यांचल डिस्कॉम की टीम तीसरे स्थान पर रही। केस्को ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 148 रन बनाए। मयुर तिवारी ने 27 गेंदों पर 30 रन, जय मेहरोत्रा ने 31 गेंदों पर 41 रन, विष्णु ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए। जवाब में पश्चिमांचल की टीम 119 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच केस्को के विष्णु कुमार तथा मैन आफ द टूर्नामेंट मयूर तिवारी रहे। इस प्रतियोगिता में डिस्कॉम के अलावा पॉवर प्लांटों की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...