सीतामढ़ी, अगस्त 27 -- पुपरी। पावर सब स्टेशन पुपरी में ब्रेक डाउन की समस्या लाइलाज बन चुका है। तेज धूप हो या बारिश पावर स्टेशन ब्रेक डाउन कर जा रहा है। खासतौर से 33 हजार वोल्ट धारा प्रवाहित होने वाली तार में मामूली खराबी आने पर घण्टों बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। सोमवार की रात ब्रेक डाउन के कारण लगभग चार घण्टों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस वजह से उपभोक्ता परेशान हुए। जानकारी के अनुसार डुमरा के सिमरा ग्रिड से पुपरी पावर स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जाती है। ग्रिड से लंबी दूरी होने के कारण खराबी को सर्च कर दुरुस्त करना विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों के लिए निश्चित रूप से टेढ़ी खीर साबित होता है। इस स्थिति में पुपरी पावर सब स्टेशन से सम्बद्ध सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाता है। पुपरी में ग्रिड नही होने के कारण बिजली आपूर्ति का बदतर ...