नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- Jaiprakash Power Ventures Ltd Share: जेपी ग्रुप की कंपनी के शेयर आज सोमवार को जबरदस्त चढ़ गए। जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power) के शेयर में आज बीएसई पर 5% का अपर सर्किट लगा और यह Rs.20.03 तक पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, खबर आई है कि वेदांता लिमिटेड दिवालिया प्रक्रिया के तहत जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) की संपत्तियों को खरीदने के लिए सबसे ऊंची बोलीद लगाई है। वेदांता ने इसके लिए लगभग Rs.17,000 करोड़ की बोली लगाई है। इस सौदे की खबर से निवेशकों में उत्साह बढ़ा और जेपी पावर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली।क्या है डिटेल माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ने कर्ज में फंसी जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेएएल) के अधिग्रहण के लिए 17,000 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाकर अडानी समूह को पीछे ...