सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- कलानौर से सहारनपुर की ओर आ रही पावर वैगन के सामने अचानक तेज गति से झोटा आ गया, जिससे डाउनलाइन की पूरी लाइन फेल हो गई। इसका असर डाउन लाइन पर चल रही पांच ट्रेनों पर पड़ा, उन्हें तत्काल रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब पौने आठ बजे के करीब सरसावा टोल के सामने रेलवे लाइन पर एक झोटा आ गया जिससे पावर वैगन को तत्काल रोक दिया गया। इससे अन्य ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित हुआ। वैगन के रुकने की सूचना पर सहारनुपर रेलवे स्टेशन ओर यमुनानगर की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पावर वैगन को रवाना किया गया। इससे पहले हादसे के कारण गाड़ी संख्या 64512 नागल डैम हरिद्वार कलानौर में रेलवे स्टेशन पर 50 मिनट खड़ी रही, जबकि गाड़ी संख्या 64504 अंबाला सहारनपुर 55 मिनट यमुनानगर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इसके अल...