देहरादून, मई 20 -- मुख्य सचिव को पत्र भेज कर एसीपी में देरी पर भी जताई नाराजगी देहरादून, मुख्य संवाददाता। पॉवर लेखा एसोसिएशन ने पदोन्नति में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। मुख्य सचिव को पत्र भेज जल्द कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों को एसीपी का भी लाभ समय पर न दिए जाने पर सवाल उठाए। अध्यक्ष विक्रम सिंह यादव और महामंत्री एचएस रावत ने कहा कि तत्काल खाली पदों पर पदोन्नति सुनिश्चित की जाए। कहा कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों को पदोन्नति में शिथिलता का लाभ दिया है। इसके बावजूद यूपीसीएल में कई महीनों से लेखा कर्मियों के प्रमोशन से लेकर एसीपी के मामलों में कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसे लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। जल्द कर्मचारियों को पदोन्नति और एसीपी का लाभ न मिलने पर आंदोलन शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...