मिर्जापुर, जुलाई 3 -- नरायनपुर। राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड व ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाने के बाद सलोनी के गुरुवार को अपने गांव बिशेषरपुरमाफी पहुंचने पर ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अपनों के बीच खुशी के इस मौके पर सलोनी ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में मिले मेडल हवा में लहराते हुए थिरकने से खुद को नहीं रोक पाई l ग्रामीण सलोनी को साथ लेकर ढोल नगाड़े की थाप पर नृत्य करते हुए पूरे गांव का चक्रमण किया। बिटिया जीत के अवसर पर पूरे गांव में जश्न का माहौल रहा। लोग आतिशबाजी भी कर रहे थे। रामललित सिंह पीजी कालेज कैलहट में एमए की छात्रा सलोनी ने इस जीत के लिए आठ माह से चार घंटे प्रतिदिन जीम में पसीना बहाया था । 47 किलो ग्राम भार वर्ग में आल ओवर 402.5 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के ती...