अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अतरौली, संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आज मंगलवार को आयोजित वेट लिफ्टिंग एवं पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में क्षेत्र के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पूरे मैदान में रोमांच का माहौल बना दिया। प्रतियोगिता संयोजक पावर लिफ्टर मास्टर अरुण राज की देखरेख में बालक एवं बालिका वर्ग के सभी भार श्रेणियों में अतरौली विधानसभा क्षेत्र के 164 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व राष्ट्रीय वेट लिफ्टर राकेश गौतम ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि "खेल व्यक्तित्व को निखारते हैं और आज इन युवा लिफ्टरों की लगन देखकर लगता है कि हमारा खेल भविष्य बेहद उज्ज्वल है।" कार्यक्रम में सांसद सतीश गौतम के सचिव उमेश उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन, समाजसेवी नवनीत शर्मा, संदीप शर्मा, शिव शर्मा और पंकज ...