साहिबगंज, मई 5 -- साहिबगंज। सुल्तानगंज-गनगनियां शाखा में रविवार को सुबह 09.30 बजे से 4.30 बजे तक और नाथनगर-अकबरनगर शाखा में 09.15 बजे से 4.15 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहने का असर साहिबगंज रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा। इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित हुई। हालांकि भागलपुर से जमालपुर के बीच अभी एनएच 80 के निर्माण कार्य के दौरान कई जगहों पर दिक्कतें हैं। रेलकर्मियों का कहना है कि सुबह रवाना होने वाली ट्रेनें अपने समय से रवाना हो गई। सुबह 9.15 बजे ब्लॉक शुरू हुआ। शाम 4.30 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। सात घंटे के पावर ब्लॉक के चलते 13049 किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस व 63431/63432 साहिबगंज जमालपुर मेमू का परिचालन भागलपुर तक ही रही। इसी प्रकार रामपुरहाट-गया पैसेंजर दो घंटा विलंब से यहां पहंची। यह ट्रेन 02:24 बजे यहां पहुची है। इस...