बिजनौर, जून 2 -- बिलाई चीनी मिल किसानों के गन्ने पर पावर बूम स्प्रेयर मशीन से स्प्रे करा रही है। किसान के लिए यह स्प्रे मशीन वरदान साबित हो रही है। जीएम केन राहुल चौधरी ने बताया कि बिलाई चीनी मिल क्षेत्र में अब तक करीब 1600 एकड़ गन्ने की फसल में इस मशीन से स्प्रे हो चुका है। बजाज ग्रुप की बिलाई चीनी मील बिलाई द्वारा अनुदान दर पर संचालित पावर बूम स्प्रेयर जो प्रतिदिन 35 से 40 एकड़ गन्ने की फसल पर बड़ी सावधानीपूर्वक स्प्रे कराया जा रहा है। बिलाई चीनी मिल के जीएम केन राहुल चौधरी ने बताया कि इस मशीन की ऊंचाई अधिक होने के कारण 05 से 07 फुट तक ऊं चाई वाली गन्ने की फसल को बिना क्षति पहुंचाए स्प्रे करती है । यह मशीन पिछले 20 दिनो से बिलाई चीनी मील क्षेत्र के विभिन्न गांवों नांगल जट, फड़ियापुर ,मल्लू खेड़की, धर्मपुरा आदि में स्प्रे कार्य कर रही है। यह ...