प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव संगमनगरी की सड़कों पर फर्राटा भरती पावर बाइक आम हो गई हैं। युवाओं में इस कदर क्रेज बढ़ रहा है कि हर साल इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 से अधिक हाई स्पीड बाइकों की बिक्री हुई है, जिसमें सबसे महंगी बाइक की कीमत 16 लाख रुपये से अधिक है। सबसे ज्यादा चर्चा में रही निंजा जेडएक्स 10आर, जिसकी कीमत Rs.16.79 लाख है। इसी के साथ निंजा जेडएक्स 6आर भी Rs.11.20 लाख रुपये में खरीदी गई। इसके अलावा जेड900 बाइक Rs.9.38 लाख में खरीदी गई। युवाओं के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में रॉयल इनफील्ड की सुपर मिटिओर 650 रही। पांच लोगों ने इसकी खरीदारी की है। इस बाइक Rs.3.79 लाख से Rs.3.94 लाख तक है। इससे पूर्व के वर्षों में इससे भी महंगी बाइक खरीदी गईं। शहर में 35 लाख कीमती बाइक डुकाटी स्ट्रीटफाइट...