बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के एसके फील्ड पर खेले जा रहे जीएस हीरो जूनियर प्रीमियर लीग सब जूनियर क्रिकेट टूर्नाटमेंट में जूनियर हंटर व पावर प्ले पैंथर के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें पावर प्ले पैंथर ने चार विकेट से मैच जीत लिया। जिला क्रिकेट एसोसिशन के सचिव संतोष बाबू शर्मा ने बताया टूर्नामेंट में जूनियर हंटर के कप्तान समर्थ प्रताप सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 30 ओवर खेलते हुए सभी विकेट खोकर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछाकरते हुए पावर प्ले पैंथर के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य 156 रनों का छह विकेट के नुकसान पर बना लिया जिससे उनकी चार विकेट से जीत हासिल हो गई। प्ले ऑफ द मैच का पुरस्कार आशुतोष शर्मा को मिला। सचिव ने बताया, रविवार 30 नवंबर को जीएस हीरो कप का फाइनल मैच और पुरस्क...