बुलंदशहर, मई 31 -- खुर्जा क्षेत्र के गांव दशहरा में बने टीएचडीसी की एक यूनिट का शुक्रवार को कानपुर से वर्चुअल लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पावर प्लांटों से उघोगों को गति मिलेगी। साथ ही यूपी में बिजली की उपयोगिता बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने उद्योग शुरू कर रहे युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जिससे उद्योग को आसानी से शुरू किया जा सके। गांव दशहरा टीएचडीसी की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 09 मार्च 2019 को रखी गई थी। यहां पर 660-660 मेगावाट की दो यूनिटों को लगाने का कार्य शुरू किया गया। इसमें एक 660 मेगावाट की एक यूनिट पूर्ण रूप से तैयार हो गई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त 660 मेगावाट की एक यूनिट का कानपुर से बटन दबाकर वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोध...