गढ़वा, नवम्बर 23 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। झामुमो विधायक अनंत प्रताप देव के द्वारा एक वर्ष में भी भवनाथपुर में पावर प्लांट नहीं पर उनके वादा खिलाफी के विरोध में भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए रविवार को विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च रैली भवनाथपुर स्थित शिवपूजन पेट्रोल पंप से शुरू होकर टाउनशिप स्थित पावर प्लांट शिलान्यास स्थल तक पहुंची। उस दौरान कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक मुर्दाबाद, नकारा विधायक हाय-हाय, पावर प्लांट लगाना होगा सहित अन्य नारे लगाए। कुछ साल पहले पावर प्लांट के शिलान्यास स्थल पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से कुदाल से खोदाई कर पावर प्लांट खोजने का प्रयास किया। तत्पश्चात विरोध मार्च सभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा नेता घूरन राम ने संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देश का...