बक्सर, सितम्बर 18 -- चौसा, एक संवाददाता। पावर प्लांट के परिसर में बुधवार से एसटीपीएल के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़े के तहत बुधवार को पहले दिन एसटीपीएल अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिला स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सीईओ ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है। इसके लिए शारीरिक स्वछता के साथ-साथ अपने आसपास के जगहों व वातावरण की सफाई भी अवश्यक है। उन्होंने स्वभाव स्वछता और संस्कार स्वछता की भावना को अपनाते हुए भारत को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की सभी से अपील की। इस स्वच्छता पखवाड़ा...