भागलपुर, दिसम्बर 1 -- प्रखंड के हरिनकोल पंचायत भवन में रविवार को एक ग्रामसभा का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मुखिया दीपक सिंह ने की। ग्राम सभा में उपस्थित मुखिया सहित किसान एवं ग्रामीण काली पट्टी लगाकर उपस्थित थे। सभी लोग यहां लग रहे पावर प्लांट में भूमिदाता किसानों के परिवार एवं स्थानीय लोगों को ही नौकरी देने की मांग कर रहे थे। इस मांग को लेकर तत्काल सीएम एवं डीएम को भी पत्र प्रेषित किया गया। लोगों ने वहां नारेबाजी भी की। ग्राम सभा में किसान चेतना उत्थान समिति के अध्यक्ष श्रवण सिंह, मुन्ना यादव, रणजीत रविदास आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...