मऊ, जुलाई 9 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के अहिरूपुर में लगे टावर के पावर प्लांट का ताला कंपनी से निकाले जाने से नाराज कर्मचारी ने तोड़ दिया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। हलधरपुर थाना क्षेत्र के डिंही गांव निवासी सुनील सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया वह इंडस कंपनी में निशा सिक्योरिटी में डीएसक्यू के पद पर नियुक्त है। उसके द्वारा अहिरूपुर कम्पनी की ओर से लगा टावर देखा जाता है। जिस पर कस्बा के अनिल सिंह कंपनी में टेक्निशियन के पद पर कार्य करते थे, जिन्हें कम्पनी ने दो वर्ष पूर्व निकाल दिया था। इसी बात से नाराज वह अहिरूपुर में लगे टावर के पावर प्लांट का ताला तोड़ दिया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी। मौके पर टेक्निशीयन राजेश पांडेय मौजूद थे। पुल...