गंगापार, अगस्त 18 -- प्रयागराज पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड बारा में काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों ने सोमवार को काम बंद कर कंपनी के अन्दर गेट पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि मृत कर्मचारियों के परिजनों को आज तक नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है, जिससे लोग परेशान हैं। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले एक साल में प्लांट में काम करने वाले तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें राम सिंह निवासी खान सेमरा की आग लगने से मौत हो गई थी। उनकी पत्नी को नौकरी तो दी गई, लेकिन मुआवजा राशि अब तक नहीं दी गई। इसी तरह राम कैलाश निवासी बेमरा की जनवरी में बीमारी से मौत हो गई, लेकिन उनके परिवार को कोई सहारा नहीं दिया गया। राज कुमार पाठक, राकेश पाल कर्मचारियों के परिजनों को भी रोजगार नहीं दिया गया है। कर्मचारियों ने यह भी कहा कि उन्हें पिछले दो साल से वेतन वृद्धि और...