गढ़वा, मई 22 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। पावर प्लांट और डोमनी बराज योजना का कार्य पूरा कर विधायक अनंत प्रताप देव अपना चुनावी वादा पूरा करें। जब उनसे पावर प्लांट और डोमनी बराज निर्माण नहीं हो पा रहा है तो उसके लिए ठिकरा दूसरे पर फोड़ रहे हैं। उक्त बातें भाजपा नेता उपेंद्र दास ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि विधायक अभी पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के अनुशंसा पर स्वीकृत योजना को अपना बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को अमरोरा में एक गार्डवाल का शिलान्यास करने के दौरान विधायक अनंत लोगों को संबोधित करते हुए बरगला रहे थे। यह गार्डवाल की स्वीकृति पिछले अक्टूबर 2024 को पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने करवाया था। वही स्वीकृत योजना का विधायक अनंत ने शिलान्यास किया। उन्होंने प्रखंड की जनता को गुमराह किया है। सभा में विधायक ने कहा कि प...