नई दिल्ली, जून 20 -- आप दमदार हैं। ऑफिस में आपके निर्णय भी मायने रखते हैं। पर, क्या यह बात आपको देखकर सामने वाला समझ पाता है? जवाब अगर ना है, तो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करने के साथ ही आपको अपने पहनावे के अंदाज में भी थोड़ा बदलाव लाना होगा। एक सर्वे के अनुसार ऑफिस में हमारा प्रभाव होगा, इसकी संभावना 15 फीसदी तक बढ़ाने में कारगर हो सकता है हमारा पहनावा। शुगर कॉस्मेटिक्स की सह-संस्थापक विनीता सिंह को देखें या वीएलसीसी की वंदना लूथरा या अमेजन की बोर्ड मेंबर इंद्रा नूयी का अंदाज देखें, इन्हें देखकर ही पता चलता है कि ये किसी महत्वपूर्ण ओहदे पर हैं। अपने-अपने उद्योग में पहचान बनाने के साथ इन्होंने अपने पहनावे पर भी काम किया है, जो इन्हें एक दमदार अंदाज देता है।क्या है पावर ड्रेसिंग? पावर ड्रेसिंग का अर्थ है, ऐसा पहनावा जो आपके आत्मविश्व...