बरेली, फरवरी 16 -- बंदरों की उछल कूद कई बार ट्रेनों के संचालन में बाधक बनती आयी है। बंदरों की उछल कूद के कारण कई बार पावर लाइन खराब हो जाती है तो तमाम बार विद्युत लाइन के इंसुलेटर टूट जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ता था। इससे तमाम ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता था। अब इस समस्या से पार पाने के लिए रेलवे ने ऐसे स्थान जहां बंदरों का आतंक हैं वहां पर विद्युत पोल को सुरक्षा कवच देने का निर्णय लेते हुए कार्य शुरू किया है। एक सप्ताह पहले ही हापुड़ के पास बंदरों ने रेलवे की विद्युत लाइन के इंसुलेटर को तोड़ दिया था। इसके कारण तार नीचे की ओर लटक गया था। लेकिन, ट्रेन के चालक द्वारा समय रहते तार को नीचे लटका देख ट्रेन को काफी दूर रोक लिया था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया था। इस दौरान डेढ़ घंटे से अधिक ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ था...