गाजीपुर, जून 22 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ढढनी 33/11 विद्युत सब स्टेशन के स्विच यार्ड में लगा पांच एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने से इलाके के दस गांवों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई। शेष बचे पांच एमवीए के एक पावर ट्रांसफॉर्मर के जरिए विद्युत आपूर्ति जैसे तैसे की जा रही है। वहीं बिजली विभाग पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में आई तकनीकी खामी की जगह नया लगाने के प्रयास में जुट गया है। अधिकारियों के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बाद उसे चार्ज कर लोड का बटवारां कर आपूर्ति सुचारु तरीके से बहाल कर दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अभी वर्तमान समय में स्वीच यार्ड में लगे पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर के जरिए तीन तीन घंटे की कटौती कर इलाके में आपूर्ति किसी तरह बनाए हुए है। पावर ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी ...