अल्मोड़ा, मई 30 -- उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को डीनापानी में हुई। बैठक में एसोसिएशन की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। सुरेंद्र भंडारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने। शुक्रवार को हुई बैठक में सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के आंदोलन की रूपरेखा और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की गई। यहां एसोसिएशन की क्षेत्रीय कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों की संयुक्त जिला कार्यकारिणी में सुरेंद्र भंडारी को जिलाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, पवन लोहनी को जिला उपाध्यक्ष, ललित डालाकोटी को जिला सचिव, मुकेश भाकुनी को जिला संगठन सचिव, भाष्कर पांडे को जिला प्रचार सचिव, दिनेश चंद्र को कोषाध्यक्ष, प्रकाश लाल को लेखा निरीक्षक बनाया गया। यहां प्रांतीय अध्यक्ष...