हापुड़, जुलाई 4 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर स्थित पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लिमिटेड परिसर में बृहस्पतिवार को अग्निशमन सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के तहत फायर सेफ्टी ड्रिल का आयोजन किया गया। गढ़ की फायर यूनिट द्वारा आयोजित इस अभ्यास में संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाली प्राथमिक सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। ड्रिल के दौरान अग्निशमन यंत्रों के संचालन, आग बुझाने की विधि, आपातकालीन स्थिति में बचाव कार्य एवं समय प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई। फायर टीम ने कर्मचारियों को बताया कि किस प्रकार छोटी चिंगारी बड़ी घटना का रूप ले सकती है और किस तरह सही समय पर उठाए गए कदम जान-माल की हानि से बचा सकते हैं। कर्मचारियों ने भी पूरे उत्साह के साथ ड्रिल में भाग लिया और जरूर...