गिरडीह, जुलाई 11 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां पावर ग्रिड के समक्ष भाकपा माले के द्वारा पावर ग्रिड चालू कराने को ले अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को शुरु किया गया। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। लगातार हो रहे वर्षा में भी गावां व तिसरी प्रखंड से दर्जनों को संख्या में माले कार्यकर्ता व ग्रामीण पावर ग्रिड के समक्ष पहुंचे व अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि अपने विधायक के कार्यकाल में मैंने काफी संघर्ष के बाद रघुवर दास सरकार में गावां के गदर में पावर ग्रिड की स्वीकृति दिलवाकर ग्रिड का निर्माण करवाया था। पावर ग्रिड निर्माण के लगभग 5 वर्ष हो चुके है, लेकिन आज भी चालू नहीं हो पाया है। स्थानीय सांसद-विधायक पावर ग्रिड चालू कराने को ले वन विभाग ...