गिरडीह, जुलाई 12 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां के गदर पावर ग्रिड को चालू करने की मांग को लेकर भाकपा माले का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। कार्यक्रम गदर पावर ग्रिड के सामने चल रहा है। शुक्रवार को मुख्य अतिथि के रूप में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव और जिला सचिव अशोक पासवान मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कमेटी सदस्य मुस्लिम अंसारी ने की। संचालन पार्टी के प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने किया। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गदर पावर ग्रिड का ढांचा खराब हो रहा है। बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं। खिड़कियां टूट रही हैं। 139 करोड़ रुपये की लागत से बना यह पावर ग्रिड अब तक चालू नहीं हो पाया है। कारण है कि एनओसी नहीं मिला। इसी वजह से आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर समझौता नहीं हुआ तो कल से सैकड़ो...