सीवान, दिसम्बर 27 -- मैरवा, एक संवाददाता। कोडरा गांव में प्रस्तावित 220 केवी पावर ग्रिड के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर शुक्रवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम हंगामे की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान शोर-शराबे और अव्यवस्था के कारण प्रशासन और रैयतों के बीच सार्थक बातचीत नहीं हो सकी, जिससे किसी भी तरह का समाधान नहीं निकल पाया। जनसंवाद में एसडीएम आशुतोष गुप्ता, एडीएम प्रमोद कुमार राम, भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान अहमद कुरैशी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी व अंचलाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा कोडरा पंचायत के मुखिया अजय भास्कर समेत दर्जनों रैयत और स्थानीय ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बताया गया है कि बातचीत शुरू होते ही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे कुछ लोगों द्वारा हो-हल्ला किया जाने लगा। शोरगुल और विरोध के कारण प्रशास...