पूर्णिया, अगस्त 9 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार धमदाहा एसडीएम अनुपम, सहायक अभियंता नीरज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल, कर्मचारी धीरेंद्र कुमार के द्वारा माधवनगर में पावरग्रिड के लिए चिह्नित जमीन का भौतिक सत्यापन किया। एसडीएम अनुपम ने बताया कि पावर ग्रिड को लेकर जमीन की खोज किया जा रहा था। अंचलाधिकारी के द्वारा तिरासी टोला की जमीन का ब्यौरा भेजा गया था। उन्होंने सत्यापन के दौरान जमीन के खाता-खेसरा एवं रकवा की जानकारी राजस्व कर्मचारी से ली। उन्होंने देखा कि चिन्हित जमीन के अगल-बगल आवादी वाला क्षेत्र भी है। एसडीएम ने बताया कि सत्यापन से संबंधित सभी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। बता दें कि माधवनगर तिरासी में पावर ग्रिड बनने से धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के लाखों की आवादी इससे लाभान्वित होंगे। ...