रांची, नवम्बर 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आयोजित पावर ग्रिड अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में केंद्रीय कार्यालय की टीम चैंपियन बनी। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता थी, जिसका फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। खिताबी मुकाबला दक्षिणी क्षेत्र-2 और केंद्रीय कार्यालय के बीच हुआ, जिसमें केंद्रीय कार्यालय की टीम विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि एवं कार्यपालक निदेशक, पूर्वी क्षेत्र-1 राकेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...