लखनऊ, अप्रैल 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने दावा किया है कि निजीकरण की प्रक्रिया के बीच पावर कॉरपोरेशन ने निजी औद्योगिक घरानों के साथ एक गोपनीय बैठक 12 अप्रैल को बुलाई है। परिषद ने आरोप लगाया है कि इस बैठक में पावर कॉरपोरेशन निजीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए इनसे चर्चा करना चाहता है। बैठक में एनटीपीसी व पावर ग्रिड कॉरपोरेशन भी शामिल होंगे। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन जिस तरह से देश के निजी घरानों के आगे-पीछे घूम रहा है, वह अनैतिक है। निजीकरण से प्रदेश की गरीब जनता को ही सबसे ज्यादा नुकसान होगा। सरकार की छवि धूमिल होगी सो अलग। बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों का भी नुकसान होगा। परिषद ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। अवधेश कुमार वर्मा ने कहा ...