प्रयागराज, अगस्त 27 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने बुधवार को दावा किया कि तीन जून 2025 को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और उप्र के पांचों विद्युत वितरण निगमों ने ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन को एक करोड़ 30 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान किया है। संघर्ष समिति ने सवाल उठाया है कि कि एक ओर पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन घाटे के नाम पर विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की दलील दे रहा है और दूसरी ओर एक निजी संस्था ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोशिएशन को लाखों रुपये का चंदा कैसे दिया गया। मुख्यमंत्री से इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के पदाधिकारियों इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, जूनियर इंजीनियर संगठन के पदाधिकारी इंजीनियर अ...