कानपुर, जून 22 -- कानपुर दक्षिण। किदवईनगर में पावर कॉर्पोरेशन के रिटायर ऑडिट अफसर के बंद मकान से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये की नगदी सहित 20 लाख रुपये से अधिक का माल पार कर दिया। घटना के वक्त रिटायर अफसर अपनी नातिन को छोड़ने बेंगलुरु गए थे, जबकि उनकी पत्नी अस्वस्थ होने पर शताब्दी नगर में रहने वाले बेटे के घर गई थी। 19 जून को घर लौटीं तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइड नंबर वन स्थित डबल स्टोरी कॉलोनी के प्रथम तल पर रहने वाले राजकुमार चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के ऑडिट अफसर पद से रिटायर हैं। जबकि, पत्नी रजनी भी केस्को में कार्यरत रही हैं। बेटा शोभित एक एफएमसीजी कंपनी में काम करने के चलते परिवार के साथ शताब्दीनगर पनकी में रहता है। राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया, उनकी नातिन मुस्कान की बेंगलुरु में पह...