बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। यूपीपीसीएल की बैठक में बनी सहमति के अनुरूप कार्यवृत्त जारी न किए जाने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसी के विरोध में सोमवार को संगठन के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मुख्य अभियंता कार्यालयों पर प्रदर्शन किया गया। मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर संविदा व निविदा कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए 29 नवंवर को जारी किए गए कार्यवृत्त की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि 26 नवंबर को प्रबंधन और संगठन पदाधिकारियों के बीच हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी थी। इसमें आदेश 15 मई 2017 का उल्लंघन पर किसी कर्मचारी को कार्य से न हटाने, 55 वर्ष के आधार पर हटाए गए कर्मचारियों को रिक्त पदों पर तैनात करने, वर्टिकल व्यवस्था लागू होने पर कर्मचारियों को न हटाने...