सहारनपुर, नवम्बर 24 -- सोमवार को पावर कॉरपोरेशन की टीम ने नगर की कालोनियों में विद्युत उभोगताओं को बिजली बिल राहत योजना का लाभ देने के लिए जागरूक किया। बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक तीन चरणों में लागू रहेगी। योजना के तहत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिलों पर प्रथम चरण में 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण में 20 प्रतिशत, तृतीय चरण में मूल पर 15 प्रतिशत व 100 प्रतिशत ब्याज पर छूट मिलेगी। इस योजना के प्रचार -प्रसार को लेकर विभाग के जेई विजय प्रताप सिंह ने टीम के साथ नगर की कालोनी शिवपुरी, मेन बाजार, देवबंद रोड, बस स्टैंड, पीठ बाजार का भ्रमण करते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक कर योजना के बारे में पूर्ण जानकारी दी। योजना के दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ता और एक किलोवाट तक के उपभोक्ता का एकमुश्त भुगतान करने पर सरचार्ज पूरी तरह माफ कर द...