बुलंदशहर, मई 16 -- जीटी रोड स्थित चार नंबर बिजली घर परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय वाणिज्य मेगा कैंप आयोजित किया गया है। जहां अधिशासी अभियंता सुनील कुमार उपखंड अधिकारी, अविनाश चौधरी, राजेश कुमार और सुनील राम ने बिजली संबंधी समस्याओं के संबंध में उपभोक्ताओं को जानकारी देकर उनके आवेदन कराए। अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कैंप के अंतर्गत उपभोक्ताओं के बिल जमा कराने, बिल संशोधन करने, नए संयोजन निर्गत करना, लोड बढ़ाना समेत अन्य वाणिज्य समस्याओं के निस्तारण का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसके तहत आठ उपभोक्ताओं के संयोजन बिल में आई गड़बड़ी को संशोधित किया गया। नौ उपभोक्ताओं को नए संयोजन की जानकारी देकर आवेदन कराया गया। दो उपभोक्ताओं के संयोजनों पर स्थापित खराब बिजली मीटर को बदलवाया गया है। जबकि छह उपभोक्ताओं के संयोजनों का बिजली भार बढ़ाया ग...