लखनऊ, नवम्बर 4 -- बिना नियामक आयोग की मंजूरी के नए कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के दाम की वसूली में फंसते दिख रहे पावर कॉरपोरेशन ने आयोग में एक और प्रस्ताव दाखिल किया है। इस प्रस्ताव में उसने मीटर की आयु यानी दस साल की किस्तों में मीटर के दाम उपभोक्ताओं से लेने की बात कही है। नए प्रस्ताव में कॉरपोरेशन ने आयोग से नई कॉस्ट डेटा बुक के तहत मीटर के दाम और कनेक्शन की दरों को जल्द अंतिम रूप दिए जाने की मांग की है। पावर कॉरपोरेशन नए कनेक्शन स्मार्ट प्रीपेड मीटर के साथ दे रहा है। इस कनेक्शन में मीटरों के दाम के तौर पर 6016 रुपये उपभोक्ताओं से लिए जा रहे हैं। कॉरपोरेशन के इस आदेश पर राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में अवमानना याचिका दायर की थी। उपभोक्ता परिषद ने कहा था कि जब आयोग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के दाम तय ही नहीं किए हैं त...